पेरिस, 30 मार्च, (वीएनआई) दुनियाभर में अपने आतंक की चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख को पार कर गई है। जिसमे मरने वालो की संख्या 34 हजार को पार कर गई है। वहीं स्पेन में एक दिन में 812 और ईरान में 117 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
एक वेबसाइट के अनुसार दुनिया के 199 देशों में 724,592 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इससे सबसे ऊपर अमेरिका है जहां पर 142,735 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की तादाद 2,489 पहुंच गई है। वहीं इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चीन से तीन गुना ज्यादा हो गई है। इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10,779 पहुंच गई है और 97,689 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
इसके आलावा स्पेन में 80,110 मामले सामने आए हैं और 6,803 लोग कोरोना वायरस से अपनी जांन गंवा चुके हैं। जर्मनी में 62,435, फ्रांस में 40,174, इटली में 38,309 मामले सामने आए हैं। फ्रांस में 2,606 और ईरान में 2,640 लोग मारे गए हैं। वहीं भारत में कुल 1,071 मामले हैं। जिसमे 100 लोग ठीक हो गए हैं। जबकि अबतक 29 लोगो ने कोरोना से जान गंवाई है।
No comments found. Be a first comment here!