बीजिंग, 31 मई (वीएनआई)| चीन ने अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार मुद्दों पर अपने वादे से जुड़े रहने और हाल में जारी संयुक्त बयान के अनुसार काम कदम उठाने का आग्रह किया है।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को जारी बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका चीन से आयातित 50 अरब डॉलर के सामान पर 25 फीसदी का शुल्क लगाएगा। इस संबंध में अंतिम सूची 15 जून को जारी की जाएगी। हुआ ने कहा कि अमेरिका का यह संबद्ध बयान दोनों पक्षों के बीच वाशिंगटन में हुई सहमति के विपरीत है। हुआ ने कहा, "यदि अमेरिका अपनी मनमानी करता रहेगा तो चीन अपने वैध हितों की सुरक्षा के लिए दृढ़ और प्रभावी कदम उठाएगा।"
No comments found. Be a first comment here!