लंदन, 21 फरवरी (वीएनआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित ब्रिटेन के राजकीय दौरे पर ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों के बीच जबरदस्त चर्चा हुई। सांसदों ने बीते सोमवार को ब्रिटेन के राजकीय दौरे पर चर्चा की।
ट्रंप के ब्रिटेन दौरे को निरस्त करने के लिए 18.5 लाख लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए जिसे संसद में पेश किया गया। दूसरी याचिका पर 300,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए थे। इन याचिकाओं का उद्देश्य थेरेसा मे द्वारा ट्रंप को दिए गए राजकीय निमंत्रण को वापस लेना है। वहीं सांसद पॉल फ्लिन का कहना है कि 1952 के बाद से अमेरिका के केवल दो राष्ट्रपति ब्रिटेन के राजकीय दौरे पर आए हैं लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के केवल सात दिनों के भीतर उन्हें ब्रिटेन के राजकीय दौरे पर आने का निमंत्रण दिया गया। फ्लिन ने इसे पूर्ण रूप से अप्रत्याशित बताया।
ब्रिटेन संसद में ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का समर्थन और विरोध कर रहे सांसदों के बीच चर्चा हुई। कंजरवेटिव पार्टी के नेता जेम्स कार्टलिज ने कहा कि राजकीय दौरे के निमंत्रण को निरस्त करने से ब्रिटेन हंसी का पात्र बन जाएगा और इससे ब्रिटेन के राष्ट्रीय हित भी क्षतिग्रस्त होंगे। वहीं विदेश कार्यालय के मंत्री एलेन डंकन ने कहा कि राजकीय दौरे अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की योजनाओं का हिस्सा है।