काबुल, 18 फरवरी, (वीएनआई) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में अशरफ गनी को एकबार फिर से चुन लिया गया हैं। अशरफ गनी अब अगले पांच सालों तक अफगानिस्तान का शासन संभालेंगे।
देश के चुनाव आयोग द्वारा आज 28 सितंबर 2019 के चुनाव के अंतिम नतीजे जारी किए गए। चुनाव आयोग के प्रमुख ने कहा, चुनाव आयोग 50.64 प्रतिशत वोट प्राप्त करने वाले अशरफ गनी को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित करता है। वहीं गनी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने मतदान में धांधली के आरोप लगाए थे। जबकि इस चुनाव में अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 39.50 फीसदी वोट मिला।
No comments found. Be a first comment here!