क्लार्क (फिलीपींस), 23 अक्टूबर (वीएनआई)| दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) रक्षा मंत्रियों की आज उच्चस्तरीय सुरक्षा वार्ता शुरू हो गई। इस दौरान आतंकवाद, नशाखोरी और समुद्री विवादों से निपटने सहित सुरक्षा मामलों पर चर्चा होगी। इस साल फिलीपींस आसियान का अध्यक्ष देश है।
फिलीपींस के राष्ट्रीय सुरक्षा सार्वजनिक मामलों के विभाग के प्रमुख अर्सेनो एंडोलोंग के मुताबिक, आसियान के सुरक्षा मंत्रियों की बैठक औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले क्षेत्र में चरमपंथ की चुनौती से निपटने के लिए चर्चा हेतु ब्रेकफास्ट वार्ता हुई। अर्सेनो ने कहा कि मलेशिया ने एडीएमएम बैठक के औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले ब्रेकफास्ट बैठक की।
No comments found. Be a first comment here!