वॉशिंगटन, 30 जून, (वीएनआई) भारतीय मूल की अमेरिकी और डैमोक्रेट पार्टी की कमला हैरिस से सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह ने 2011 में धार्मिक भेदभावपूर्ण नीतियों का कथित रूप से बचाव करने के लिए एक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से माफी मांगने को कहा है। वहीं कमला हैरिस डैमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदार हैं।
गौरतलब है कि 2011 के नियम के अनुसार, जेल के सुरक्षा कर्मियों को धार्मिक कारणों से भी दाढ़ी मिलने की छूट नहीं मिल रही थी। उन्हें स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छूट मिल रही थी। एक बयान के अनुसार, इन सिख कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कैलिफॉर्निया की अटॉर्नी जनरल रहते हुए हैरिस ने दाढ़ी नहीं रखने की इस नीति का बचाव किया था। नीतिगत बदलाव के बगैर 2011 में जिन मुकदमों का निपटारा हुआ, उन्हें लेकर अमेरिकी विधि विभाग को सिविल अधिकार मामलों की जांच शुरू करनी पड़ी। वहीं कैलिफॉर्निया के सिखों की लॉबिंग की वजह से अगले साल कार्यस्थल पर ज्यादा धार्मिक छूट देने वाली नीति बनी।
No comments found. Be a first comment here!