इस्तांबुल, 12 दिसम्बर (वीएनआई) तुर्की की पुलिस ने पांच जिलों में चलाए गए कई अभियानों के दौरान कुर्द समर्थक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के 118 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की तरफ से दुष्प्रचार के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
तुर्की के इस्तांबुल शहर में हुए दो बड़े बम धमाकों में 38 लोग मारे गये थे जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल हुए ्थे .
पहला धमाका एक फ़ुटबॉल स्टेडियम के बाहर खड़ी एक पुलिस बस को निशाना बनाकर किया गया था, यह धमाका तुर्की की दो मशहूर फ़ुटबॉल टीमों के बीच हुए मैच के एक घंटे बाद हुआ. था एक कार बम विस्फोट था, जबकि दूसरा फिदायीन हमला।
तुर्की की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीकेके से जुड़े एक कुर्द आतंकवादी समूह कुर्दिस्तान फ्रीडम हॉक ने दोनों विस्फोट करने का दावा किया है।
यह समूह इससे पहले इस्तांबुल, अंकारा तथा तुर्की के अन्य शहरों में हुए बम हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है
तुर्की ने मृतकों के सम्मान में रविवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। आईएएनएस इनपुट के साथ