नई दिल्ली 27 अप्रैल (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगो को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वसन दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा पश्चिम बंगाल सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर लाने का हर संभव प्रयास कर रही है। इस मुश्किल वक्त में बंगाल का कोई भी शख्स खुद को असहाय नहीं महसूस करे, क्योंकि सरकार इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ है। उन्होंने बताया कि वो निजी तौर पर हालात पर नजर बनाए हुए हैं, ताकी जरूरतमंदों को मदद मिल सके। वहीं बंगाल के जो छात्र कोटा में फंसे हैं, उनको जल्द ही निकाल लिया जाएगा।
गौरतलब है ममता बनर्जी से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी। केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था। जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया था कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!