सियोल, 4 जुलाई (वीएनआई)| उत्तर कोरिया ने आज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जो परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में जा गिरी।
जापान के रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी ताकाहिरो हिरानो ने सीएनएन को बताया कि हो सकता है कि यह प्रोजेक्टाइल जापान के विशेष आर्थिक जोन में गिरी हो, जो समुद्र तट की सीमा से 200 समुद्री मील की दूरी पर है।