रियो डी जनेरियो, 2 जनवरी (वीएनआई)। नववर्ष की पार्टी के दौरान ब्राजील के दक्षिणपश्चिमी क्षेत्र में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।
साओ पाउलो के पास कैंपिनास में यह घटना उस समय हुई जब एक शख्स घर की दीवार फांदकर घुस गया और अपनी पूर्व पत्नी, आठ वर्षीय बेटे और अन्य संबंधियों पर गोलियां बरसा दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार दी। हमलावर के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं।
एक समाचार पत्र के मुताबिक, हमलावर की उम्र 40 वर्ष थी, अभी उसका नाम उजागर नहीं हो सका है। वह पत्नि से तलाक को पचा नहीं पाया गया और बदला लेने की फिराक में था।एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार पत्र को बताया कि उसने यह कहते हुए सुना था कि वह बेटे के कस्टडी पत्नी को मिलने के बाद वह उसे (पत्नी) मार देगा।