वाशिंगटन, 13 दिसम्बर (वी एन आई)। अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में राष्ट्रपति चुनाव की पुनर्मतगणना में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत की पुष्टि हुई है। उनकी जीत का अंतर 131 मतों से बढ़ गया है।परिणाम आने के बाद ट्रंप ने अपनी ओर से ट्वीट किया "विस्कॉन्सिन में हुए मतों की दोबारा गिनती का अंतिम परिणाम आ गया है और अनुमान लगाएं , 131 मत बढ़े हैं। डेमोक्रेट्स और ग्रीन पार्टी अब आराम कर सकती हैं।
विस्कॉन्सिन चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि ट्रंप के आठ नवंबर को हुए चुनाव में कुल मतों में 844 मत जुड़े जबकि हिलेरी क्लिंटन के मतों में 713 की बढ़ोतरी हुई। एफे न्यूज के अनुसार, कुल मिलाकर ट्रंप को 14 लाख 5 हजार 284 मत मिले। यह हिलेरी को मिले 13 लाख 82 हजार 536 मतों से 22 हजार 748 मत अधिक है।
विस्कॉन्सिन में मतों की गिनती फिर से कराने की ग्रीन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जिल स्टीन ने मांग की थी जिन्हें मुश्किल से एक प्रतिशत वोट मिले थे।
उन्होंने बगैर कोई सबूत दिए दावा किया था कि कुछ विदेशी हस्तक्षेप से कुछ राज्यों में वोटिंग मशीनें हैक कर ली गई होंगी।
स्टीन ने इसी तरह से मिशिगन और पेनसिलवेनिया राज्य के भी मतों की गिनती फिर से कराने की मांग की थी लेकिन अदालतों ने दोनों राज्यों में पुनर्मतगणना की मांग खारिज कर दी है। इन दोनों राज्यों में ट्रंप क्रमश: 11 हजार और करीब 44 हजार मतों से जीते थे।
हिलेरी को आठ नवंबर के चुनाव परिणाम को बदलने के लिए तीनों राज्यों में जीतने की जरूरत थी।