मॉस्को, 24 दिसंबर (वीएनआई) रुस में सोचि के पास सीरिया जा रहा एक रुसी सैन्य विमान टीयू-154 के आज तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो काले सागर मे गिर गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में सैनिको सहित 91 यात्री सवार थे.रूस की सेना के इस विमान के काला सागर में क्रैश होने के बाद विमान का मलबा और शवो के भी मिलने की खबर है.
इससे पहले स्थानीय समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से आज विमान के लापता होने की खबर दी. बाद मे इस के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हो गई.रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान पर 91 यात्री सवार थे मंत्रालय ने बताया कि विमान ने सोचि के पास स्थित आदलर से स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर उडान भरी थी.
रिजॉर्ट के लिए मशहूर सोचि का दक्षिणी हिस्सा काला ्सागर से घिरा है. विमान ने सीरिया के तटीय शहर लताकिया के बाहर स्थित रुसी हमीमिम हवाईअड्डा के लिए अपनी नियमित उडान भरी थी. मंत्रालय ने बताया कि विमान में रुसी सैनिकों के अलावा रुसी सेना के मशहूर आधिकारिक म्युजिकल ग्रुप एलेक्जेंड्रो एनसेंबल बैंड के सदस्य भी मौजूद थे. यह ग्रुप नववर्ष के मौके पर सीरिया स्थित रुसी हवाईअड्डा पर आयोजित होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था.
रूसी की समाचार एजेंसी आरआइए ने एक सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शुरूआती डाटा से जानकारी मिली है कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते विमान क्रैश हो चुका है. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने बताया है कि बचाव टीम ने ब्लैक सी में क्रैश साइट को ढूंढ लिया है.सामाचार एजेंसी एएफपी ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि विमान क्रैश हो गया है जिसका मलबा ब्लैक सी में मिला है. एएफपी ने बताया है कि शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
मंत्रालय ने बताया कि विमान में नौ मीडियाकर्मी भी सवार थे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रुसी समाचार एजेंसियों को बताया कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को स्थिति की सूचना दे दी गई है और तलाश अभियानों को भी सचेत कर दिया गया है. सितंबर 2015 से रुस सीरिया में लंबे समय से अपने सहयोगी रहे बशर अल-असद के समर्थन में हवाई बमबारी अभियान चला रहा है.