पेरिस 16 नवंबर (वीएनआई) फ्रांस मे आतंकी हमलों के बाद पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट का गढ़ माने जाने वाले रक़्क़ा शहर पर हवाई हमले किए हैं.
फ्रांस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस कार्रवाई में फ्रांस के दस लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया और आईएस के ठिकानों पर बीस बम गिराए गए.
इस दौरान कई ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें आईएस का एक कमांड सेंटर, एक गोला बारूद का डिपो और लड़ाकों का शिविर भी शामिल है.
गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने शुक्रवार को पेरिस में हुए हमलों को आईएस की तरफ़ से युद्ध की घोषणा वाला कदम बताया था.इन हमलों में 129 लोग मारे गए जिनकी ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.