ढाका, 11 जुलाई (वीएनआई)। विवादास्पद भाषणों से सुर्खियों में रहने वाले जाकिर नाईक के पीस टीवी प्रसारण का बांग्लादेश में प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन ने इसके प्रसारण अधिकार रद्द कर दिए हैं।
बांग्लादेश की एक वेबसाइट बीडीन्यूज24 के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय ने उक्त टीवी का प्रसारण बंद करने के संबंध में कानून एवं व्यवस्था पर मंत्रिमंडलीय समिति के फैसले के एक दिन बाद आज इस आशय का आदेश जारी किया। यह निर्णय इन आरोपों के बाद लिया गया कि भारत में मुंबई के रहने वाले विवादास्पद उपदेशक के भाषणों और उनकी इस्लामिक मुद्दों की व्याख्या से आतंकवादी गतिविधियों को प्रेरणा मिल रही है और युवा चरमपंथ की ओर बढ़ रहे हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश में कहा गया, मंत्रिमंडलीय समिति के निर्णय के आधार पर डाउनलिंक शर्तो का उल्लंघन करने के लिए फ्री-टू-एयर टीवी चैनल पीस टीवी के प्रसारण अधिकार रद्द कर दिए गए हैं। यह प्रतिबंध इस माह बांग्लादेश में हुए खूनी आतंकी हमले के बाद लगाया गया है। कई हमलों के नाईक के भाषणों से प्रभावित होने की बात सामने आई है।