मुंबई, 22 मई, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने आज दोपहर बेटे को जन्म दिया है। वहीं खुद श्रेया ने अपने फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी साझा की है।
गायिका श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य एम अपने घर आए इस नन्हें मेहमान की खुशी को अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे है। वहीं श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए पहली बार मां बनने का अनुभव शेयर किया है। श्रेया ने लिखा, भगवान ने आज दोपहर में हमें एक बेबी बॉय के रूप में अनमोल आशीर्वाद दिया है। यह एक ऐसा इमोशन है जिसे पहले मैंने कभी महसूस नहीं किया गया। शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं। हमारी इस खुशी के लिए आपके अनगिनत आशीर्वाद और दुआओं के लिए धन्यवाद।