मुंबई, 11 मई, (वीएनआई) हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अपने बारे में फैलाए जा रही झूठी खबर को लेकर आज कहा कि नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर उनके देश छोड़ने की खबरें फर्जी हैं।
शबाना ने ट्विटर कर लिखा, यह पूरी तरह से मनगढ़ंत खबर है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा और देश छोड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं है। इसी जगह मेरा जन्म हुआ और यहीं पर मेरी मृत्यु होगी।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, फेक न्यूज ब्रिगेड की हालत बहुत ही दयनीय है और चूंकि वे मुद्दों के बारे में बात नहीं कर सकते, इसलिए वे बार-बार झूठ फैलाते हैं ताकि लोग उन्हें सच मान लें। आजमी ने कहा कि उनके पिता कैफी आजमी ने उन्हें सिखाया था कि अपने विरोधियों से कभी भी शत्रुओं की तरह व्यवहार न करें।
No comments found. Be a first comment here!