नई दिल्ली, 1 जून, (वीएनआई) बॉलीवुड के जाने माने गायक केके का बीती देर रात कोलकाता में एक शो के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। केके के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार और संगीत प्रेमियों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का उस वक्त निधन हुआ जब वे कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे। स्टेज पर ही उनकी अचनाक तबीयत बिगड़ी। संगीत कार्यक्रम के बाद केके अचानक गिर गए। वहीं कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी।
No comments found. Be a first comment here!