नई दिल्ली 10 मई (अनुपमा जैन/वीएनआई) 'क्वीन' फेम फिल्म निर्देशक विकास बहल समाज के गरीब तबके के बच्चों को आईआईटी जेईई की प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त तैयारी कराने वाले सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ 'सुपर हीरो'आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म बनाएंगे। सोमवार को पटना पहुंचे फिल्म निर्देशक विकास बहल, निर्माता विनय सिन्हा व प्रीति सिन्हा के साथ आनंद ने फिल्म के लिए करार किया।
'चिल्लर पार्टी', 'क्वीन के निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्द्र्शित फिल्म कहानी 'बर्फी', 'पेज 3', 'लाइफ इन मेट्रो', 'गैंगस्टर', 'हीरोपंती', और 'बागी' जैसी फिल्में लिखने वाले संजीव दत्ता लिखेंगे।
पटना स्थित आनंद कुमार के आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में फिल्म निर्माण की घोषणा की गई। इस मौके पर आनंद कुमार ने बताया कि कई फिल्म निर्माताओं ने फिल्म बनाने को लेकर उनसे संपर्क किया था, मगर बात नहीं बन पाई। गौरत्लब है कि वर्ष 2009 में पूर्व जापानी ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री नोरिका फूजिवारा ने सुपर 30 इंस्टीट्यूट पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई थी। इसी वर्ष नेशनल जियोग्राफिक चैनल द्वारा भी आनंद कुमार के सुपर 30 का सफल संचालन एवं नेतृत्व पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई थी।
आनंद कुमार ने कहा कि इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इसका निर्देशन विकास बहल करेंगे, जिन्होंने 'चिल्लर पार्टी', 'क्वीन' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।
आनंद ने स्पष्ट किया कि इस फिल्म से होने वाली आमदनी का उपयोग वे सुपर 30 के विस्तार के लिए करेंगे।
फिल्म निर्माता प्रीति सिन्हा ने कहा कि आनंद कुमार पर फिल्म बनाने की योजना पिछले एक साल से बन रही थी। इनकी जीवनी एक बड़े वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है और प्रस्तावित फिल्म के जरिए इसी को स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।
विकास बहल इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि आनंद कुमार के जीवन में इतने आयाम हैं कि बनने वाली फिल्म की कहानी जबरदस्त होगी।
इधर, संजीव दत्ता भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आंनद की जीवनी को जानना आज छात्रों और शिक्षकों के लिए बहुत जरूरी है। इस फिल्म में कई कहानियों का समावेश होगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व निर्देशक अनुराग बासु तथा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अलावा अन्य कई लोगों ने आनंद कुमार से उनके बायोपिक बनाने के लिए बातचीत की थी। अनुराग बसु पटना आकर आनंद से मिले भी थे। उल्लेखनीय है कि रामानुज स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स नामक संस्थान का भी संचालन करते हैं, लोकप्रिय विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इतिहास, स्वास्थ्य और सामाजिक विषयों पर रोचक और ज्ञानवर्धक आलेख प्रकाशित करने वाली इतालवी पत्रिका ने अपने एक लेख में आनंद को असाधारण प्रतिभाओं में शुमार किया है|आईएएनएस के इनपुट के साथ