नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई) भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के आज 41 वें जन्मदिन पर उनकी पहली फिल्म 'फ्रेंडशिप' का पोस्टर रिलीज हुआ।
फ्रेंडशिप' के डायरेक्टर ने हरभजन के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का पोस्टर जारी कर उनको दोहरी ख़ुशी वाला तोहफा दिया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। गौरतलब है इस फिल्म में लोकप्रिय नायक अर्जुन सरजा, कॉमेडियन सतीश के साथ-साथ लोसलिया मार्लियानेसन भी होंगे। फिल्म के निर्देशक शाम सूर्या और जॉन पॉल राज हैं, जबकि इस फिल्म के निर्माता किरण रेड्डी मंडाडी और राम मद्दुकुरी हैं।
No comments found. Be a first comment here!