मुंबई 14 जून (सुनीलकुमार/वीएनआई)अभिनेत्री बिपाशा बसु शादी के बाद अब फुटवेअर डिजायनर बन गई है.नववि्वाहिता विपाशा ने ट्विटर पर अपने इस नए अवतार को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया. सोने के रंग वाले स्नीकर जूतों की तस्वीर साझा करते हुए बिपाशा ने लिखा, ‘‘ मैंने सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड के नए धातु रंगों मैं सबसे अधिक बिकने वाले जूते डिजाइन किए हैं. ताकि हर रोज आपके दिन की शुरुआत सुखद और चमकदार हो.एक डॉट कॉंम कंपनी पर वे अपने डिजायन किये हुए ये जूते बेच र्ही है.
विपाशा ने गत 30 अप्रैल को अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की. फिटनेस के शौकीन दम्पत्ति ने विवाह से पहले फिल्म "एलोन' मे साथ साथ काम किया था , तभी से दोनो के बीच अंतंरंगता पनपी. वी एन आई