नयी दिल्ली 01/6/2018(सुनील कुमार -वीएनआई)
नरगिस दत्त का जन्म फातिमा अब्दुल रशीद के रूप में 1 जून, 1929 को कोलकोता में हुआ था। हालांकि उनके जन्मस्थान को लेकर विवाद है, कुछ लोग उनका जन्म इलाहबाद में होना मानते है। नरगिस के पिता रावलपिंडी के रहने वाले थे एवं माता जद्दनबाई, एक हिंदुस्तानी क्लासिकल गायिका थी । नरगिस की माता भारतीय सिनेमा से सक्रियता से जुडी हुई थी। वह गायक, नर्तक, निर्देशक, संगीतकार और अभिनेत्री के रूप में एक हरफनमौला थी। उनकी प्रिय पुत्री नरगिस ने भारतीय फिल्मों में बहुत कम उम्र (6 वर्ष) में प्रवेश कर लिया था। उनकी पदार्पण फिल्म थी तलाश-ए-हक़ जो 1935 में रिलीज हुई थी।
11 मार्च 1958 को नरगिस ने सुनील दत्त से विवाह कर लिया और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया
।नरगिस की प्रमुख फ़िल्में थीं बरसात ,श्री 420 ,चोरी चोरी,आह ,अंदाज़ ,मदर इंडिया
फिल्मों को छोड़ देने के बाद वे सामाजिक व् राजनैतिक कार्यों से जुडी रहीं
सुनील दत्त का निधन हो चुका है ,नरगिस के सुपुत्र संजय अभिनेता हैं ,पुत्री नम्रता गृहणी हैं व् छोटी पुत्री प्रिया दत्त ,राजनीतिज्ञ हैं
नरगिस अनूठी अभिनय प्रतिभा की धनी थीं ,वे आधुनिकता ,शालीनता व् परिपक्क्वता की बेजोड़ मिसाल थीं
3 मई 1981 को नरगिस का कैंसर से देहांत हो गया ,
No comments found. Be a first comment here!