सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 14 -03-2018
आमिर खान का जन्म जन्म मार्च 14, 1965 को हुआ वे एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक हैं !
नासिर हुसैन की फ़िल्म यादों की बारात (1973) में आमिर खान एक बाल कलाकार की भूमिका में नज़र आए थे और ग्यारह साल बाद खान का करियर फ़िल्म होली(1984) से आरम्भ हुआ उन्हें मंसूर खान के साथ फ़िल्म क़यामत से क़यामत तक (1988) के लिए अपनी पहली व्यवसायिक सफलता मिली और उन्होंने फ़िल्म में एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल नवोदित पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरूष कलाकार के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार) जीता। , आमिर खान को राजा हिन्दुस्तानी (1996), के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला जो अब तक की उनकी एक बड़ी व्यवसायिक सफलता थी।
उन्हें बाद में फिल्मफेयर कार्यक्रम में दूसरा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार और लगान में उनके अभिनय के लिए 2001 में कई अन्य पुरस्कार मिले और अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। अभिनय से चार साल का सन्यास लेने के बाद, केतन मेहता की फ़िल्म द रायजिंग (2005) से खान ने वापसी की। 2007 में, फ़िल्म तारे ज़मीन पर का निर्देशन किया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार दिया गया। कई कॉमर्शियल सफल फ़िल्मों का अंग होने के कारण और बहुत ही अच्छा अभिनय करने के कारण, वे हिन्दी सिनेमा के एक प्रमुख अभिनेता बन गए हैं।
लगान , तारे जमीन पर ,3 इडियट ,दंगल , दी सीक्रेट सुपर स्टार जैसी फिल्मों व् टीवी शो सत्यमेव जयते ने उनको एक अलग पहचान दिलवाई !उन्हें देश विदेश में बहुत से सम्मानों व् पुरस्कारों से नवाजा गया है !इंडस्ट्री वाले न उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पुकारते हैं !
No comments found. Be a first comment here!