संजय मल्होत्रा​ आरबीआई के नए गवर्नर नियुक्त

By VNI India | Posted on 9th Dec 2024 | अर्थव्यवस्था
आरबीआई

नई दिल्ली, 9 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर के रूप में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को नियुक्त किया गया हैवह केंद्रीय बैंक के 26वें गवर्नर बनेंगे। वे शक्तिकांत दास की जगह पदभार संभालेंगे। जिनका कार्यकाल 11 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है

वर्तमान में  संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे।  अपने वर्तमान कार्यभार के तहत, वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

ऐसी अटकलें थी कि शक्तिकांत दास के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता हैलेकिन, कैबिनेट की घोषणा ने इन अटकलों को समाप्त कर दिया। शक्तिकांत दास का कार्यकाल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में 2018 में शुरू हुआ था और उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय लिए गए. दास ने अपने कार्यकाल में महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

गौरतलब है संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैंउनका जन्म 14 फरवरी 1968 को बीकानेर, राजस्थान में हुआउन्होंने  33 साल के अपने करियर में अपने प्रशासनिक करियर में बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, और खनन जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।मल्होत्रा  पीएम नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा अफसरों  की फेहरिस्त मे शामिल हैं ।संजय मल्होत्रा ने कानपुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) किया हैअमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स  किया


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
पत्ता

Posted on 30th Mar 2017

Today in history
Posted on 2nd Oct 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india