नई दिल्ली 07 जून, (वीएनआई) रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट को 6.5 फीसदी ही रखा गया है।
आऱबीआई की मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक 5 जून को शुरू हुई थी। तीन दिन तक चली बैठक के बाद आज आऱबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास रेपो रेट की दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किए जाने की बात कही। शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता ग्राहकों की सुरक्षा है। असेट और लोन के बीच विवेकपूर्ण संतुलन रखना चाहिए। शक्तिकांत दास ने बैंकिंग सिस्टम पर कहा कि बैंकिंग व्यवस्था मजबूत और लचीली है। मुनाफे में इजाफा हुआ है। वहीं एनबीएफसी ने वित्त वर्ष 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले जानकारों का कहना था कि आरबीआई इस बार पॉलिसी रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगा। एसबीआई ने अपने रिसर्च पेपर में कहा गया था कि आरबीआई अपने न्यूट्रल रुख को बरकरार रखेगा।
No comments found. Be a first comment here!