नई दिल्ली 15 अक्टूबर (वीएनआई) सऊदी अरब में चुनाव लड़ने वाली 366 महिलाए उम्मीदवार अपना प्रचार खुद नही कर सकती इसके लिये उन्हे पुरुष एजेंट नियुक्त करने होंगे जो उनकी ओर से प्रचार करेंगे.सऊदी अरब में महिलाओं को चुनाव लड़ने की इजाज़त बेशक मिल गयी है पर उन्हें मतदाताओं को सीधे संबोधित न करने की चेतावनी दी जा रही है.प्राप्त समाचारों के अनुसार ख़बरों के अनुसार, देश के चुनाव आयोग ने कहा है कि 12 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय के चुनावों में महिलाओं को खड़ा होने की इजाज़त दिए जाने के बावजूद उन पर लागू कड़े क़ानून जारी रहेंगे.
सऊदी अरब के एक अखबार के अनुसार पुरुष एजेंट द्वारा अपना प्रचार न करवाने पर महिला उम्मीदवारों को 10 हज़ार रियाल (क़रीब पौने दो लाख रुपए) का जुर्माना भरना होगा. महिला उम्मीदवार चुनाव प्रचार की सामग्री पर अपनी तस्वीरें भी नही छपवा सकती
इन उम्मीदवारों को अपने चुनाव कार्यालयों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग जगह की व्यवस्था करनी होगी.गौरतलब है कि यह नियम केवल महिला उम्मीदवारों पर ही लागू नहीं होंगे, बल्कि चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि पुरुष मतदाताओं तक अपनी नीतियां पहुंचाने के लिए महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों को पुरुष एजेंट नियुक्त करना चाहिए और प्रचार अभियानों के लिए विशेष इजाज़त लेनी होगी.
सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं को वोट देने और चुनाव में खड़े होने की इजाज़त दी गई है. गत अगस्त में पहली बार देश की महिलाओं का वोट के लिए पंजीकरण शुरू हुआ था.
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर में होने वाले चुनाव के मार्फ़त म्युनिसिपल काउंसिल के लिए सदस्य चुने जाएंगे.