नई दिल्ली,20 मार्च ( शोभनाजैन/वीएनआई)अफ्रीका के आयवरी कोस्ट से गत माह अपह्वत भारतीय तेलवाहक जलपोत मेक्सीमस मे जल दस्युअपह्वतअओ द्वारा बंधक बनाये गये ग्यारहवे भारतीय को भी छुडा लिया गया है और वह आज रात भारत लौट रहे है. विदेश मंत्रालय के वरि्ष्ठ अधिकारी के अनुसार रोहन रुपारेलिया सुरक्षित है और उन्होने भारत स्थित अपने परिजनो से भी बातचीत की है और आज वे आज रात वापस स्वदेश लौट रहे है. उन्होने बताया कि जलपोत के अन्य अपह्व् त सभी भारतीय सुरक्षित है और वे धीरे धीरे अलग अलग बेचो मे वापस स्वदेश लौट रहे है.
गौरतलब है कि इस जलपोत को समुद्री दस्युओ ने अपह्वत कर लिया था और जल पोत के चालक दल के सभी ११ सदस्यो को बंधक बना लिया था. दस भारतीयो को तो बाद मे नाईजीरिया नौ सेना की मदद से छुडा रिहा करा लिया गया था ,अब ग्यारहवे भारतीय को आज छुडा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ समय पूर्व कहा था कि भारत के आग्र्ह पर नाईजीरिया सेना कीमदद से दसो भारतीयो को छुडा लिया गया है ग्यारहवे भारतीय को छुडाने के प्रयास चल रहे है. वी एन आई