न्यूयॉर्क 14 सितंबर (वीएनआई) भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने रविवार को न्यूयॉर्क में यूएस ओपन का महिला युगल वर्ग का ख़िताब जीत कर फिर इतिहास रच दिया है इस जोड़ी का इस सत्र में लगातार दूसरा और करियर का पांचवा ग्रैंडस्लैम है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा और कज़ाख़िस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में सेटों में 6-3, 6-3 से हराया.
इस साल का यू एस ओपन को भारतीयों के लिए यादगार बन गया है क्योंकि क्योंकि इससे पहले शनिवार को ही लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर इस ग्रैंडस्लैम का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था। इस साल के विम्बलडन में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था जब सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन का महिला युगल खिताब जीता था.
गौरतलब है कि 28 वर्षीया सानिया मिर्ज़ा और 35 वर्षीया मार्टिना हिंगिस ने यूएस ओपन के फ़ाइनल में पहुंचने के लिये इतालवी जोड़ी फ्लाविया पनेटा और सारा इरानी को 6-4, 6-1 से सीधे सेटों में हरा्या था
सानिया टेनिस महिला युगल वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी हैं, उन्हे हाल ही में भारत का खेलों के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है.