नयी दिल्ली 11 जनवरी (अनुपमा जैन,वीएनआई) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी चर्चित नव वर्ष यूरोप अवकाश से लौट आए है . ऐसा समझा जाता है की वे आज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वर्तमान राजनैतिक घटनाक्रम और पार्टी संगठन,पार्टी की दिशा के बारे में चर्चा करेंगे, जिसमे जम्मू कश्मीर की राजनैतिक स्थति भी शामिल है अचानक अवकाश पर जाने की पिछली दो यात्राओ को भाजपा द्वारा निशाना बनाये जाने के बाद इस बार उन्होंने गत 28 दिसंबर को बाकायदा ट्विटर पर अपने यूरोप अवकाश पर जाने की घोषणा की थी.दोनों ही दौरों को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था.उनका कहना था की आखिर राहुल के गुपचुप दौरे क्यों करते है ?उन्होंन ट्वीट किया था, ‘‘मैं कुछ दिनों के लिए यूरोप जा रहा हूं. आप सब को नये साल की शुभकामनाएं.'
ऐसे भी कयास है की अब राहुल गांधी जल्द ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालने के बारे फैसला ले सकते है . इन सब के चलते अब वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके विचार विमर्श पर राजनैतिक पंडितो का ध्यान है.कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल तड़के वापस लौटे और आज वे पार्टी नेताओं से मिलेंगे.
राहुल के विदेश दौरे काफी चर्चा कआ विषय रह चुके हैंउनके आखिरी दो विदेश दौरे काफी चर्चा में रहे थे जिनमें पिछले साल फरवरी-अप्रैल के बीच उनकी करीब दो महीने की छुट्टी और सितंबर में एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के ऐस्पेन का दौरा शामिल है. वी एन आई