लाहौर, 12 मार्च, (वीएनआई) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अमेरिका-तालिबान वार्ता में पर्दे के पीछे से उनके देश के कारण पाक-अमेरिका संबंध एक नया मोड़ लेने वाला है।
विदेश मंत्री कुरैशी ने बीते रविवार को एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान के सहयोग से दोहा में अमेरिका-तालिबान शांति वार्ता से सकारात्मक नतीजे आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चूंकि वित्तीय कार्रवाई कार्यबल ने पाकिस्तान को आतंकवाद का मुकाबला करने और उसके वित्त पोषण पर अंकुश के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था, ऐसे में पाकिस्तान से अमेरिका का संबंध बहुत अच्छा नहीं था।
No comments found. Be a first comment here!