नई दिल्ली, 13 सितंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) 'नवीनतम प्रौद्दोगिकी, डिजीटल डिपलोमेसी और अक्षय उर्जा' पर केन्द्रित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी माह के प्रस्तावित अमरीकी दौरे मे वहा के शीर्ष प्रौद्दोगिकी और व्यापार जगत के शीर्ष स्तंभो के साथ साथ सोशल मीडिया फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से भी मुलाकात करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान मंत्री 26-27 सितंबर को सैनफ्रैंसिस्को में होंगे। इस दौरान वह देश के डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत तमाम बड़े निवेशकों को भारत आने का न्यौता देंगे। इस दौरान वे फेस बूक मुखयालय जायेंगे और वही यह मुलाकात होगी. जुकरबर्ग ने पी एम मोदी सेमुलाकात के इस कार्यक्रम के बारे में आज सोशल मीडिया फेसबुक के अपने वॉल पर जानकारी दी। उन्होंने बताया ' मैं बहुत उत्साहित हूं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक हेड ऑफिस आगमन को लेकर। 27 सितंबर को हम दोनों की मुलाकात होगी और हम चर्चा करेंगे कि कैसे कम्यूनिटी सामाजिक और कारोबारी चुनौतियों को दूर कर सकती हैं।'
जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक वॉल के माध्यम से आम जनता से पूछा है कि बताएं कि वे मोदी से क्या सवाल पूछना चाहते हैं। वे उन सवालों को मोदी जी से पूछने का हर संभव प्रयास करेंगे। जुकरबर्ग ने बताया कि वह अपने फेसबुक वॉल पर मोदी से बातचीत का लाइव वीडिया पोस्ट करेंगे जो कि प्रधानमंत्री मोदी के पेज पर भी दिखेगा। उन्होंने कहा ' जब मैं भारत गया था तो मुझे मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला था। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं फेसबुक ऑफिस में उनका स्वागत करूंगा' गौर्तलब है कि श्री जुकर्बर्ग ने गत अक्टुबर मे भारत यात्रा के दौरान श्री मोदी से मुलाकात की थे और आतंकी गतिविधियो से निबटने सहित अन्य मुद्दो पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर चर्चा की थी.
इस अमरीकी दौरे मे प्रधान मंत्री आगामी 25 सितंबर के संयुक्त राष्ट्र महा सभा के विशेष 70 वे अधिवेशन मे 'सतत विकस शिखर शिखर सम्मेलन ' मे विश्व समुदाय को संबोधित करेंगे. इस मे लगभग 150 देशो के शीर्ष प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे,उम्मीद है इस अधिवेशन के बाद गरीबी उन्मूलन से दुनिया को निजात दिलाने संबंधी इस विषय पर भावी रणनीति तैयार करने और इस के क्रियान्वन के एजेंडा को कार्यरूप देने के लिये प्रस्ताव पारित किया जायेगा. अमरीकी दौरे मे प्रधान मंत्री का फिलहाल न्यूयॉर्क और सेन फ्रांसिस्को जाने का कार्यक्रम है.
अमरीकी दौरे मे ही प्रधान मंत्री की न्यूयॉर्क मे संयुक्त राष्ट्र शिखर बैठक के वक्त अलग से अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबाम के साथ न्यूयॉर्क मे मुलाकात होने और की भी संभावना है और दोनो के बीच जल्वायु परिवर्तन और अक्षय उर्जा जैसे अहम विषय पर चर्चा हो सकती है हालांकि इस मुलाकात के बारे मे अभी आधिकार्क तौर पर कुछ नही कहा गया है. वैसे अमरीका की दक्षिण तथा मध्य एशिया मामलो के उप विदेश मंत्री भारत वंशी निशा विस्वाल इसी माह भारत तथा श्री लंका की यात्रा पर आ र्ही है जहा वे भारतीय अधिकारियोके साथ प्रधान मंती के अमरीकी दौरे के कार्यक्रम तथा इसी माह होने वाले भारत अमरीकी सामरिक व वाणिज्यिक संवाद पर भी चर्चा करें्गी, इसी बीच केलिफोर्निया की सिलीकॉन वेली और नॉर्थ कॉस्ट मी पीएम् दौरे के लिये वहा के समुदाय मे बड़ी उत्सुकता और हर्ष है और इस बारे मे उनके गत वर्ष अमरीका यात्रा मे मेडी सन स्क्वायर की तर्ज पर विशाल तैयारिया की जा रही है. वी एन आई