नई दिल्ली,22 जुलाई (शोभनाजैन,वीएनआई) संसद के वर्षाकालीन सत्र के दूसरे दिन आज भी दोनो सदनो मे भारी हंगामा बना रहा,और दोनो सदनो की कार्यवाही कई बार के स्थगन के बाद अन्तत भारी हंगामे, शोरशराबे और नारेबाजी के बीच बिना काम काज किये दिन भर के लिये स्थगित कर दी गई.संसद में आज ललित मोदी विवाद एवं मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले को लेकर हंगामे के कारण दोनो सदनो की बैठक दो बार के स्थगन के बाद जब दोपहर दो बजे शुरू हुई तो विपक्ष का हंगामा जारी रहा। शोर शराब्ने के बाद बैठक कल तक के लिये स्थगित कर दी गई. इसी के चलते आज महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी जुवेनाइल जस्टिस बिल भी पेश नहीं कर पाईं . इससे पूर्व भारी हंगामे और सदन मे विपक्ष के कुछ सदस्यो द्वारा विरोध स्वरूप काली पट्टी बॉधने, और हाथो मे नारो की तख्ती से नाराज लोक सभा अध्य्क्ष सुमित्रा महाजन ने आज लोक सभा मे विपक्षी सदस्यो के हंगामे के बीच चेतावनी दी कि सांसद अगर सदन की गरिमा बना कर नही रखेंगे, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं घोटाला मामले में विपक्ष लगातार सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर अड़ा रहा
राज्य सभा मे अरुण जेटली की ओर से बहस की चुनौती के बाद जब विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया तब फिर राज्यसभा अध्यक्ष ने फिर से सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया.
वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री वीरभद्र के बारे मे बताये कि उन्होने कितना पैसा जमा किया है. जेटली ने कांग्रेस को सभी मुद्दों पर बहस की चुनौती दी.
सुषमा मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि विदेश मंत्री सदन में बयान देना चाहतीं हैं लेकिन विपक्ष के द्वारा ऐसा नहीं होने दिया जा रहा है. उनपर जितने भी आरोप लगाये जा रहे हैं वह आधारहीन हैंविपक्ष आज भी पूरे आक्रामक तेवर मे दिखा और उसने ललितगेट के साथ साथ आज व्यापम कांड भी सदन मे उठाया और इन कांड से जुड़े मंत्रियो के पहले इस्तीफा दिये जाने फिर चर्चा कराये जाने पर अड़ा रहा. सत्ता पक्ष के नेता और राज्य सभा मे सदन के नेता श्री अरूण जेतली का कहना था कि सरकार ललित मोदी मामले पर चर्चा को तैयार है लेकिन व्यापम पर चर्चा सदन मे नही हो सकती क्योंकि यह राज्य से जुड़ा मसला होने के नाते इस पर सदन मे चर्चा नही हो सकती, जिसका विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. लोकसभा में कांग्रेस द्वारा लाये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को आज नामंजूर कर दिया गया. इसी बीच सदन की बैठक शुरू होने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट कर कोयला घोटाले मामले में आरोपी को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट दिए जाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता पर दबाव बनाने का आरोप लगाया.विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट करके कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वह सदन में आज एक कांग्रेस नेता के बारे में खुलासा करेंगी. जब मीडिया ने संसद भवन जाते समय राहुल गांधी से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम संसद में बोलेंगे
कांग्रेस सांसद आज विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे. इसपर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस प्रकार काली पट्टी बाधंकर सदन में आना ठीक नहीं है.काली पट्टियॉ और नारो की तखतिया सदन मे दिखाये जाने से नाराज बाद मे श्री मति महाजन ने एक लिखित बयान मे कहा कि सांसद अगर सदन की गरिमा बना कर नही रखेंगे, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी इससे पूर्व ललितगेट घोटाले को लेकर सुषमा स्वराज के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस ्ने आज संसद परिसर में धरना देने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम् को स्थगित कर दिया। इस मे कांग्रेस सांसदों के साथ सोनिया और राहुल गांधी भी धरना ्देने वाले थे . सूत्रो के अनुसार कॉंग्रेस इस धरने मे एक जुट रण नीति अपना कर पूरे विपक्ष को शामिल करना चाहती थी।पहले खबर थी कि संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप कांग्रेस आज धरना देगी. व्यापम घोटाला और ललितगेट केस को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
कोलगेट मामले में स्पेशल सीबीआई जज भरत पाराशर ने हाल ही में संतोष बागरोडिया समेत तीन लोगों को समन जारी करके 18 अगस्त तक पेश होने को कहा है। इससे पहले कल से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस सदन में काफी आक्रामक नजर आई थी।. राज्यसभा में वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों ने ललितगेट मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की और पक्ष से बहस की पेशकश के बावजूद सुषमा-वसुंधरा के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मामले पर बसपा प्रमुख मायवती ने सरकार पर हमला किया. मायवती ने कहा कि विवादों से घिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. सुषमा ने कानून को ताक पर रखा है, इतना ही नहीं ललित मोदी मामले में घिरी वसुंधरा राजे को भी सरकार बचा रही है. ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. मायावती व मार्क्सवादी सदस्य सीता राम यचूरी ने दोनों का इस्तीफा सरकार से मांगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का व्यापमं घोटाला किसी स्टेट का मामला नहीं है, यह पूरे देश का मामला है.
कांग्रेस सांसद संसद के अंदर आज तख्ती लेकर पहुंचे जिसमें लिखा है 'प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो' और 'बड़ा मोदी मेहरबान तो छोटा पहलवान'.
कांग्रेस सांसद काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे. इसपर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस प्रकार काली पट्टी बाधंकर सदन में आना ठीक नहीं है. कांग्रेस को इसपर विचार करना चाहिएराज्यसभा में भाजपा सांसद अरुण जेटली ने कहा कि यदि विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मामले में चर्चा चाहता है तो इसे फौरन शुरू किया जाना चाहिए. इसी बीच आज सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक ्हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थे.वीएनआई