नयी दिल्ली,20 दिसंबर (अनुपमाजैन/वीएनआई) निर्भया गैंगरेप के नाबालिग दोषी की रिहाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.उच्चतम न्या्यालय द्वारा कल देर रात रिहाई पर रोक लगाये जाने संबंधी मामले पर तुरंत सुनवाई किये जाने से इंकार किये जाने के बाद इस बर्बर रिहाई का रास्ता फिल्हाल साफ हो गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की रिहाई का फॉर्म तैयार कर लिया गया है. फॉर्म पर हस्ताक्षर के बाद आज शायद उसकी रिहाई हो जाएगी. बताया जा रहा है कि आरोपी को फिलहाल ऑब्जर्वेशन होम में रखा जाएगा साथ ही उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.नाबालिग की रिहाई के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीकाल ने देर रात सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी की. सुप्रीम कोर्ट के रजिस्टार ने जांच पड़ताल के बाद एसएलपी को जस्टिस गोयल की खंडपीठ में भेज दिया. देर रात करीब दो बजे जस्टिस गोयल ने अपने आवास पर केस से संबंधित फाइल देखी और मामले की सुनवाई के लिए सोमवार का दिन तय किया.दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने उम्मीद जताई है कि 16 दिसंबर 2012 को हुई बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के नाबालिग दोषी की आज रिहाई नहीं हो पाएगी क्योंकि उसकी रिहाई के खिलाफ उनकी याचिका पर उच्चतम न्यायालय में कल सुनवाई होगी।
वह अब 21 साल का हो चुका है। कहा जाता है कि घटना की शिकार लड़की के साथ सबसे ज्यादा बर्बरता उसी ने की थी। लड़की की बाद में मौत हो गई थी।निर्भया के सामूहिक बलात्कार में दोषी ठहराये गये किशोर की रिहाई पर पीडिता की मां ने कहा कि मैं केवल न्याय चाहती हूं. पीडिता की मां नेआज कहा कि मैं केवल न्याय चाहती हूं, मैं उस आरोपी की रिहाई पर रोक चाहती हूं, मुझे और कुछ नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वह छूट ही जाएगा तो सुनवाई का क्या मतलब होगा ? यह मेरी समझ से परे है. बीती रात की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला आयोग ने रात में कोशिश की. यदि वे दिन में कोशिश करते तो हो सकता है कि नाबालिग की रिहाई रुक सकती थी.
मालीवाल ने टवीट किया, व्यवस्था में परिवर्तन से पहले हम कितनी और निर्भयाओं को पैदा करेंगे। निर्भया के बलात्कारी की आज किसी भी कीमत पर रिहाई नहीं होनी चाहिए।
निर्भया केस के नाबालिग आरोपी की रिहाई का विरोध कर रहे माता-पिता को इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गयी है. पुलिस ने इंडिया गेट पर ऐसे किसी भी प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार किया है. पुलिस ने निर्भया के मां-बाप को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति प्रदान की है. वी एन आई