लिवरपूल 13 मार्च (वीएनआई)भारत के स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक़ाबले के नॉकआउट चरण में लगातार चौथी धमाकेदार जीत हासिल की है.लिवरपुल में हुए इस मुक़ाबले में विजेंदर ने हंगरी के एलेक्ज़ेंडर होरवाथ को नॉक आउट पंच के साथ तीसरे राउंड में ही चित कर दिया.
इस मुक़ाबले से पहले होरवाथ ने बड़े-बड़े दावे किए थे और सिर्फ इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए ही एलेक्जेंडर ने जहरीले सापों का खून पिया लेकिन अंततः में उन्हें विजेंदर से हारना ही पड़ा और विजेंदर नॉक आउट पंच के साथ जीतने में सफल रहे।
हंगरी के एलेक्ज़ेंडर होरवाथ के ख़िलाफ़ रिंग में उतरे और नॉक आउट पंच के साथ जीतने में सफल रहे.गौरतलब है कि विजेंदर (75 किलोग्राम) ने अभी तक अपने सभी पेशेवर मुकाबलों में जीत हासिल की है। हालांकि विजेंदर ने एलेक्जेंडर होरवाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि होरवाथ काफी अच्छे प्रतिद्वंदी हैं। उनके खिलाफ खेलकर मुझे नया अनुभव मिलेगा। उन्हें मुझसे ज्यादा अनुभव है।
पहले राउंड में विजेंदर ने एलेक्जेंडर होरवाथ के ख़िलाफ़ संभल कर शुरुआत की. दूसरी ओर होरवाथ उनसे बचते नज़र आए, जिसका लाभ उठाते हुए विजेंदर ने दो-तीन स्ट्रेट पंच भी उन पर जमाए. दूसरे राउंड में होरवाथ रूप से विजेंदर के सामने दबाव में दिखे और विजेंदर से दूर रहने की कोशिश की.
लेकिन तीसरे राउंड में विजेंदर सिंह ने होरवाथ को कोई मौक़ा नहीं दिया और एक ज़ोरदार साइड पंच जमाया, जिससे होरवाथ रिंग में लड़खड़ाने लगे और गिर गए.
रेफ़री ने मैच रोकने का फ़ैसला किया और इसी के साथ विजेंदर ने ये मुक़ाबला अपने नाम किया.
पिछले साल अक्तूबर में 30 वर्षीय विजेंदर ने अपना पेशेवर करियर सोनी विटिंग के ख़िलाफ़ जीत से किया था. इसके बाद उन्होंने डीन गिलेन को हराया और फिर बुल्गारिया के सामेत हुसीनोव को दिसंबर में चित किया.