सोल,31 मई(अनुपमाजैन/वीएनआई) उत्तर कोरिया द्वारा आज सुबह मध्यम दूरी तक मार करनेवाली मिसाइल का प्रक्षेपण सफल नहीं हो सका है.हालांकि इस बारे मे अभी उत्तर कोरिया की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है लेकिन उत्तर कोरिया के पड़ोसी और उसके कट्टर शत्रु दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह प्रक्षेपण असफल रहा
सेनाध्यकक्ष ने कहा कि वह स्थति पर नजर रखे हुए है. दक्षिण कोरिया ने इस प्रक्षेपण के असफल होने की संभावना ऐसे समय में जताई है जब परमाणु एवं मिसाइल विकसित करने की दिशा में उत्तर कोरिया के कदमों ने यह चिंता बढा दी है कि प्योंगयांग एक ऐसी परमाणु मिसाइल के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ रहा है जिसमें अमेरिका को निशाना बनाने की क्षमता हो. स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर मध्यम दूरी तक मार करने वाली मुसुदन मिसाइल प्रक्षेपण करने की कोशिश की. इस मिसायल की क्षमता 3500 किलो मीटर है जिससे अमरीका का गुआम सैन्य अडड़ा भी इसकी जद मे आ जाता है.
जापान के सरकारी रेडियो एनएचके ने बताया कि जापान ने कल उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण को देखते हुए अपने सेना को अलर्ट कर दिया था.
उत्तर कोरिया की ओर से पिछले महीने किया गया मिसाइल प्रक्षेपण भी विफल हो गया था.जानकारी केअनुसार इस वर्ष यह चौथा मिसायल परेक्षण था जो सफल नही हो सका.वीएनआई