वाराणसी,2 अगस्त(अनुपमा जैन/वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज उत्तर प्रदेश चुनावो से पूर्व कॉग्रेस पार्टी मे नया प्राण् फूंकने आज वाराणदी पहुंच गई.प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र मे वारआणसी मे वे आज ‘रोड शो’ कर रही हैं,जिस के बारे मे खबर है कि सोनिया गांधी मोदी सरकार के काम काज पर तीखा हमला करेगी. रोड शो 6.4 किलो मीटर लंबा है जिसके बाद वे जन सभाको संबोधित करेगी.इस दौरान वे काशी विश्वनथ के मंदिर के भी दर्शन कर आशीर्वाद लेगी.कॉग्रेस के सूत्रो के अनुसार इस रोड शो को लेकर कॉग्रेस कार्यकर्ताओ मे भारी उत्साह है.
जानकारो के अनुसार इस ‘रोड शो’ के जरिये कांग्रेस पार्टी में कार्यक र्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहती है साथ ही वह दलितों, ब्राह्मणों और जुलाहों को भी अपने पक्ष में करना चाहती है, जिनकी आबादी इस इलाके में अच्छी खासी है.कॉग्रेस कार्यकर्ताओ को उम्मीद है कि इस बार के विधान सभा चुनाव मे कॉग्रेस का प्रदर्शन निश्चित तौर पर पहले से काफी अच्छा होगा. 2014 के लोक सभा चुनाव मे कॉग्रेस को मात्र जबकि भाजपा को 80 मे से 71 स्थान मिले थे. गौरतलब है कि पिछले 27 वर्षों से कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है
कांग्रेस के सूत्रो के अनुसार कांग्रेस इस रोड शो के जरिये केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की अखिलेश यादव सरकार के विकास कार्यों की सच्चाई से जनता को रूबरू कराना चाहती है. रोड शो की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, राज बब्बर, संजय सिंह और सलमान खुर्शीद जैसे नेता कल ही वाराणसी पहुंच गये थे.वी एन आई