नयी दिल्ली,3 जुलाई(शोभनाजैन/वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार और मामूली फेरबदल करेंगे. कल सुबज 11 बजे राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. सरकार के प्रधान प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने आज ट्वीट किया कि ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार' कल सुबह 11 बजे होगा. इस फेरबदल में कुछ सांसदों की पदोन्नति हो सक तीता है तो कुछ मंत्रियो का मंत्रिमंडल से हटा कर संगठन के काम में लगाया जा सकता हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होनेवाले नौ सांसदों के नाम लगभग तय किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश और पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ नाम तय किए गए हैं.
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की खास नजर यहां है. खबर है कि मंत्रियों के दो साल के कामकाज की रिपोर्ट के आधार पर किए जा रहे इस बदलाव के दौरान कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. इनमें तीन मंत्रियो के उत्तर प्रदेश से लाये जाने की बात है. इसी क्रम में प्रदेश से भाजपा की सहयोगी पार्टी 'अपना दल' की सांसद अनुप्रिया पटेल ौर महेन्द्र पॉडे को सरकार में शामिल किया जा सकता है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुप्रिया पटेल के अलावा अन्य संभावित नामों में पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, अजय टमटा, कृष्णराज, एसएस अहलूवालिया, महेंद्रनाथ पांडेय, अर्जुनराम मेघवाल, पीपी चौधरी को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशकंर कठेरिया और पंचायती राज, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहालचंद को वापस संगठन के काम में लगाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. बाहर जाने वाले में अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला का नाम भी आ रहा है, जिन्हे किसी राज्य मे राज्यपाल बनाये जाने की चर्चा है.
खबर है कि कैबिनेट में फेरबदल का फैसला पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिया है जिसपर आरएसएस नेताओं ने मुहर लगा दी है. बताया जाता है कि सरकार ने संघ प्रमुख से नए मंत्रियों के नाम पर विचार विमर्श कर लिया है.इसी बीच मंत्रि मंडल के विस्तार के साथ साथ संगठन मे भी फेरबदल कियेजाने की खबर हैआज श्री शाह संगठन मे फेरबदल के लिये पार्टी के नेताओ के साथ चर्चा कर रहे है.वी एन आई