श्रीहरिकोटा 10 मार्च (वीएनआई) इसरो(भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने आज अपने छठे नौवहन उपग्रह को पीएसएलवी सी32 से आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन से शाम 4 बजकर 1 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया.पीएसएलवी से यह 34वां प्रक्षेपण है
44.4 मीटर लम्बा और 1,425 किलोग्राम भारी दिशा सूचक प्रणाली वाले उपग्रह आई.आर.एन.एस.एस-1एफ अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिये अंतरिक्ष की कक्षा में कदम रखेगा। इसका मकसद अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की तरह बेहतर नेविगेशन प्रणाली उपलब्ध करना है। इस से देश और इसके आसपास डेढ़ हजार किलोमीटर तक के दायरे में किसी भी वस्तु की सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी.