वाशिंगटन, 8 मई(अनुपमाजैन/वीएनआई) आगामी 20 जनवरी 2017 को जब अमरीका के भव्य व्हाईट हाउस के परिसर मे यानि अमरीका के इनॉगरेशन डे के दिन जब सुश्री हिलेरी क्लिंटन या श्री डोनल्ड ट्रंप यानि मौजूदा संभावित उम्मीदवारों में से कोई भी जब अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तो वह अमरीका का सबसे ज़्यादा उम्रदराज़ होगा. यह लगभग तय हो चुका है कि कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनल्ड ट्रंप उम्मीदवार होंगे. हालांकि औपचारिक रूप से डेमोक्रेट उम्मीदवारी को लेकर अभी दौड़ जारी है पर उम्मीदवारी को लेकर करीब करीब हिलेरी क्लिंटन का नाम निश्चित ही हो गया है.
डोनल्ड ट्रंप 14 जून को 70 साल के हो जाएंगे और वो भी अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो अमरीकी इतिहास में सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे वही हिलेरी क्लिंटन चुनाव से दो हफ़्ते पहले 69 बरस की हो जाएंगी और राष्ट्रपति चुने जाने की हालत में वो इनॉगरेशन डे के दिन दूसरी सबसे ज़्यादा उम्र की राष्ट्रपति होंगी. अभी तक 42 साल की उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले थियोडोर रूज़वेल्ट सबसे कम उम्र के अमरीकी राष्ट्रपति थे. वहीं बराक ओबामा 2009 में पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति चुने गए थे तो उस वक्त उनकी उम्र 47 साल थी और वो अमरीकी इतिहास में पांचवें सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति थे.एक दिलचस्प बात यह भी है कि जो कोई भी इनमें से इस बार चुनाव जीतेगा वो 71 साल के बाद पहला न्यूयॉर्क वाला होगा जो अमरीका का राष्ट्रपति बनेगा. इससे पहले 1944 में न्यूयॉर्क के गवर्नर थॉमस ई डेवी और फ्रैंकलिन डी रूज़वेल्ट के बीच मुक़ाबला हुआ था. गौरतलब है कि बिना कोई राजनीतिक अनुभव प्राप्त ट्रंप ना तो अमरीका के किसी राज्य के गर्वनर रहे हैं और ना ही अमरीकी सदन में रहे हैं और ट्रंप अगर चुनाव जीतते है तो वह 60 साल से ज़्यादा वक़्त मे पहले व्यक्ति होंगे जो से बिना कोई राजनीतिक अनुभव के राष्ट्रपति का चुनाव जीतेंगे. दूसरी तरफ अगर हिलेरी क्लिंटन अगर राष्ट्रपति बनती हैं तो पहली बार कोई महिला अमरीका की राष्ट्रपति होंगी.वीएनआई