एस्सेन,17 अप्रैल (अनुपमाजैन/वीएनआई) जर्मनी के एस्सेन शहर में स्थित एक गुरुद्वारे में कल शाम भीषण विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. यह विस्फोट शाम 7 बजे हुआ जब यहां एक विवाह समारोह और वैसाखी का पर्व मनाने के लिए लोग वहा एकत्रित हुए थे. घायलो मे एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
जर्मन पुलिस के अनुसार धमाके में एक नकाबपोश आदमी का हाथ था जो जिसे धमाके के बाद वहां से भागते देखा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता ने विस्फोट को काफी भीषण बताया और कहा कि विस्फोट नियोजित लगता है,विस्फोट से गुरूद्वारे की इमारत काफी क्षतिग्रस्त हुई है.
पुलिस के अनुसार अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि घटना में आतंकियों का हाथ है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरूद्वा्रे मे हुए इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि भारतीय दूतावास इस हादसे को ले कर स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क मे हैी वी एन आई.