एमाट्राइस,इटली,24 अगस्त (वीएनआई) मध्य इटली में आज तडके आए भीषण भूकंप के कारण दो शहरों में कम से कम 39 लोगों के मारे जाने की खबर है, भूकंप की वजह से अनेक मकान ढह गए. इनमें सोए कई लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. बचाव दल मलबे में से जीवित लोगों को निकालने के लिए मौके पर रवाना हो गए हैं. एमाट्राइस के मेयर सर्जियो पिरोजी ने कहा, ‘ आधे से ज्यादा शहर नहीं बचा है.' आज तडके तीन बजकर 36 मिनट पर लगभग छह तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके राजधानी रोम समेत मध्य इटली के बडे हिस्सों में महसूस किए गए.
रोम में भूकंप का लंबा झटका आने के बाद कई अन्य झटके भी आए. भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर एमाट्राइस और एक्यूमोली हैं. एक्यूमोली रोम से 100 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित रीती के पास है. भूकंप के झटके अंब्रिया लाजियो क्षेत्र के पार तक और एड्रियाटिक तट पर ला मार्चे तक महसूस किए गए.वी एन आई