नई दिल्ली 19 दिसंबर (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में आज (शनिवार) की पेशी के मद्देनजर पटियाला हाउस न्यायालय की सुरक्षा शुक्रवार को बढ़ा दी गई।परिसर के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए न्यायालय परिसर में 16 कैमरे लगाए गए है, प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार, सुरक्षा चुस्त करने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा अभ्यास के हिस्से के रूप में न्यायालय के बाहर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में दाखिल अर्जी में आरोप लगाया था कि सोनिया और राहुल ने कांग्रेस पार्टी से लोन देने के नाम पर नेशनल हेराल्ड की 2000 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली।इसी सिलसिले मे गत 26 जून 2014 को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा ऑस्कर फर्नांडिस, मोतीलाल वोरा, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा को समन जारी कर पेश होने के आदेश दिए थे। बाद में अपील करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने समन पर रोक लगा दी थी। चार दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर आदेश सुरक्षित रख लिया था। सात दिसंबर को हाईकोर्ट ने समन रद्द करने की याचिका खारिज कर दी और आठ दिसंबर की पेशी से छूट देने से इनकार कर दिया। हालांकि आठ दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने 19 दिसंबर की तारीख दे दी।
सोनिया और राहुल पर इन धाराओं मे आरोप हैं
पटियाला हाउस कोर्ट ने जो समन जारी किए हैं, उनमें भारतीय दंड विधान की तीन धाराएं शामिल हैं।
IPC 420, धोखाधड़ी (अधिकतम सजा सात साल)
IPC 403, बेईमानी से संपत्ति हथियाना (अधिकतम सजा दो साल)
IPC 406, अमानत में खयानत (अधिकतम सजा तीन साल)
IPC 120, आपराधिक साजिश (सजा अपराध के अनुसार)