काबुल/नई दिल्ली, 25 दिसंबर (शोभनाजैन/वीएनआई) पाकिस्तान से रिश्ते बेहतर बनाने की एक बड़ी साहसिक राजनयिक पहल् बतौर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज काबुल से दिल्ली लौटते समय कुछ देर के लिये लाहौर रूकेंगे और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।श्री नवाज शरीफ का आज जन्मदिन है। प्रधान मंत्री मोदी उनको जन्म दिन की बधाई देंगे.प्रधान मंत्री मोदी ने आज अचानक एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी, मोदी सरकार की बर्थ् डे डिप्लोमेसी ने सब को अचंभे मे डाल दिया। प्रधान मंत्री ने ट्वीट किया' काबुल से लौटते वक्त कुछ देर के लिये लाहौर रूकूंगा, प्रधान मंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात का मुझे इंतजार है'
पीएम मोदी के इस ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा ' यह एक बडे़ राजनेता की पहचान है। पड़ोसी से ऐसे ही रिश्ते होने चाहिए।
वहीं भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने पीएम के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध इस क्षेत्र के हित में है। हम अपने मसलों को भी लगातार उठाते रहेंगे।
गौरतलब है कि मोदी ने पेरिस में जलवायु सम्मेलन के दौरान दो मिनट के लिए नवाज शरीफ से मुलाकात की थी, इस मुलाकात की किसी को उम्मीद नहीं थी। उनकी इस मुलाकात के बाद एनएसए स्तर की वार्ता हुई और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान के दौरे पर गईं। श्री शरीफ भी मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह मे श्री मोदी के न्यौते पर भारत आ चुके है
इससे पूर्व पीएम मोदी ने सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग समेत कई मामलों पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से आज मुलाकात की। मोदी ने तड़के मास्को से यहां पहुंचने के तत्काल बाद गनी से मुलाकात की। उनका राजकीय स्वागत किया गया जिसके बाद गनी ने राष्ट्रपति भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम मोदी ने भारत के सहयोग से बने अफगानी संसद का भी उद्घाटन किया। संसद के इस भवन का निर्माण भारत ने करवाया है. इसमें एक ब्लॉक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. अफगान संसद की नई इमारत का निर्माण नौ करोड अमेरिकी डॉलर की लागत से किया गया है.
यहां के संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जलालुद्दीन रुमी का जिक्र करते हुए कहा कि यह अफगानिस्तान के सूफी शायर जलालउद्दीन रूमी की धरती है. मोदी ने कहा कि बैलेट से बुलेट को हराना चाहिए. यही लोकतंत्र का मूलमंत्र है. यह परिसर भारत-अफगान दोस्ती का मिशाल है. यह संसद लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगी. उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया और कहा कि आज उनका जन्म दिन है. आपने उनके नाम पर संसद के एक ब्लॉक का नाम रखकर हमारा दिल जीत लिया है. पश्तो में अटल का अर्थ हीरो होता है.वी एन आई