नई दिल्ली 9 जून (वीएनआई) नेस्ले के मैगी नूडल्स को अब भारत के अलावा अन्य देशो मे भी परेशानिया झेलनी पड़ रही है, पूर्वी अफ़्रीका के सबसे बड़े सुपरमार्केट चेन ने पांच देशों की अपनी दुकानों से नेस्ले के मैगी नूडल्स ब्रांड को हटा लिया है.खाद्य सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से मैगी को दुकानों से हटाया गया.
केन्या की एक सुपरमार्केट चेन कंपनी ्के अनुसार केन्या के एक उपभोक्ता समूह की मांग के बाद केन्या, युगांडा, तंज़ानिया, रवांडा और दक्षिणी सूडान की दुकानों से मैगी के पैकेट हटाए दिये गए,भारत में मैगी पर प्रतिबंध लगने के बाद केन्या के समूह ने सक्रियता दिखाई है. भारत में नियामकों ने मैगी को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया था.हालांकि नेस्ले् का दावा है कि मैगी नूडल्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
भारत के अलावा मैगी नूडल्स केन्या में भी काफ़ी मशहूर है. मैगी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराने वाले कंज़्यूमर फ़ेडरेशन ऑफ़ केन्या (कोफ़ेक) का कहना है कि केन्या की एक अन्य सुपरमार्केट चेन भी अपनी मर्ज़ी से नूडल्स हटाने पर राज़ी हो गई हैं.
प्राप्त समाचार के अनुसार नेपाल में भी मैगी पर प्रतिबंध लगाया गया है.सिंगापुर के अख़बार स्ट्रेट्स टाइम्स की तीन दिन पहले प्रकाशित ख़बर के अनुसार सिंगापुर के आयातकों को भारत में बने मैगी नूडल्स की बिक्री रोकने का आदेश दिया गया है.
कल बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया के डाइट चार्ट पर भी मैगी बैन होने का असर पड़ा है और इंडियन टीम के क्रिकेट मैनेजमेंट से टीम इंडिया के डाइट चार्ट में मैगी पर बैन लगा दिया है भारतीय टीम 1 टेस्ट और 3 वनडे के लिए ्कल ही बांग्लादेश पहुंची थी .
इसके साथ ही मैनेजमेंट ने टीम होटल को भी साफ निर्देश दियें है है कि भारतीय खिलाड़ियों को मैगी और किसी प्रकार के इंस्टेंट नूडल्स ना परोसे जांये .
्कल भी लंच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मेन्यू में मैगी नहीं रही. हालांकि थाई नूडल्स खिलाड़ियों को सर्व किए गए. मैगी में अधिक लेड की मात्रा के कारण देशभर में उसके खिलाफ कार्रवाई चल रही है.
गौरतलब है कि कि बांग्लादेश में मैगी को क्लीनचिट मिली हुई है.