क्रिकेटः भारतीय महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को हरा कर सीरीज़ 3-2 से अपने नाम की

By Shobhna Jain | Posted on 9th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
बेंगलुरु 09 जुलाई (अनु्पमा जैन वीएनआई) बेंगलुरु में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ 3-2 से अपने नाम कर ली है। पांचवें वनडे का टॉस न्यूज़ीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उसने 41 ओवरों में 118 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य था जो उसने 27.2 ओवर में ही केवल 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की जीत में थिरूष कामिनी ने नाबाद 62 और दीप्ती शर्मा ने नाबाद 44 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा के अलावा भारत की सबसे तेज और सफल गेंदबाज झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ सूज़ी बेट्स ने 42 रन बनाए। भारत की ओर से थिरूष कामिनी के नाबाद 62 और दीप्ति शर्मा के नाबाद 44 रनों के सहारे भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ़ एक विकेट खोकर 28वें ओवर में ही हासिल कर लिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के होने के बावजूद लगभग उपेक्षित भारतीय महिला क्रिकेट को बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए इनाम के तौर पर 21 लाख रुपये का ऐलान किया है।बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि 1-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज़ को 3-2 से जीतना बड़ी कामयाबी है। उन्होंने टीम की कप्तान मिताली राज के साथ पूरी टीम को बधाई दी है। गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर मानी जाने वाली कप्तान मिताली राज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई है। राजस्थान में जन्मी मिताली राज टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है। उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए। मिताली राज दायें हाथ की बल्लेबाज हैं और उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला। अपने पहले इंटरनेशनल मैच में मिताली ने जीरो रन बनाये थे। लेकिन इसके बाद मिताली ने अपनी मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया। यह इतिहास उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में बनाया। मिताली ने \'महिला विश्व कप 2005\' में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की। मिताली साल 2010, 2011 एवं 2012 में ICC की रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। मिताली राज ने अब 157 मैचों में 48.82 के औसत से 5029 रन बना चुकीं हैं जिसमें पांच शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। क्रिकेट के अलावा उन्हें नृत्य का भी शौक है, उन्होंने बकायदा \'भरतनाट्यम\' नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं। वैसे मिताली मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं| भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले जाएंगे, इसका पहला मैच शनिवार को बंगलौर में खेला जाएगा.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 1st Jun 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india