पटना,5 जनवरी(वी एन आई)सिखो के दसवे गुरु गाेबिंद सिंह की 350वीं जयंती पर यहा आयोजित प्रकाश पर्व में पूरा पटना भक्ति रस मे सराबोर है, हर जगह श्रद्धा के दर्शन हो रहे है. इसी पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आज पटना पहुंच कर गुरू जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के शराबबंदी पर किये गये प्रयासों की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज परिवर्तन का काम बहुत कठिन होता है, उसे हाथ लगाने का काम भी बहुत साहसपूर्ण होता है, लेकिन नीतीश कुमार ने यह काम किया. उन्हाेंने अाने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए साहसपू्र्ण फैसला लिया है. आज इस मौके की खासियत यह रही कि प्रधान मंत्री के साथ बिहार के मुख्य मंत्री नीतिश कुमार,दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. नीतीश ने गुजरात में शराबबंदी को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और गुजरात में शराब को बैन किया.वैसे नीतिश कुमार अपने विपक्ष के अनेक साथियो से अलग जा कर नोटबंदी की खुल कर तारीफ कर चुके है
पीएम ने भी नीतीश की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपनी देख-रेख में प्रकाश उत्सव की तैयारियां करवाई हैं. साथ ही शराबबंदी पर भी पीएम ने अपना समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का काम सिर्फ नीतीश का नहीं सभी का है. अगर सब साथ देंगे तो बिहार देश को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान देगा.
पीएम मोदी सुरक्षा कारणों से गुरु गोविंद सिंह के जन्म स्थान हरमिंदर साहिब नहीं जा पाएंगे. प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. प्रधानमंत्री के आने की वजह से पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई. एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की मद्देनज़र पैनी निगाह रखी जा रही है.गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव पर पटना साहिब में पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाबी भाषा में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव की बधाई दी. इसके साथ ही कहा कि दुनिया भर में प्रकाश पर्व मनाने की योजना है. उल्लेखनीय है कि प्रकाश उत्सव की छटा में पटना शहर नहाया हुआ है. आज सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों ने प्रकाश उत्सव से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए भी नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि वे स्वयं आयोजन की एक-एक छोटी-छोटी चीजों व तैयारियों को देखते रहे. चंपारण सत्याग्रह के संबंध में प्रस्तावित अायोजन के लिए भी नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया.
इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस अवसर को शराबबंदी व नशामुक्ति को समर्पित करें, इससे अपना देश नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. उन्होंने शराबबंदी को लेकर किये गये खुद की पहल को बापू व गुरुगोविंद सिंह जी को श्रद्धांजलि बताया.