पेरिस 6 फरवरी (वीएनआई)फ्रांस के आगामी राष्ट्रपति चुनाव के चुनाव में भी ट्रंप के धुर राष्ट्रवाद वाले बदलाव का असर नज़र आ रहा है , फ्रांस की दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट की नेता मरीन ला पेन ने इसी साल अप्रैल को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए वैश्वीकरण और कट्टरपंथी इस्लाम पर हमला बोला है,
चुनाव पंडितो के अनुसार आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मरीन ला पेन एक मजबूत उम्मेदवार के रूप मे लगआतार उभर रही है. इसे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से और बढ़ावा मिला है , फ्रांस के पूर्वी शहर लियॉन में उन्होने अपने समर्थकों से कहा कि वैश्वीकरण धीरे धीरे समुदायों का गला घोंट रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार मरीन ला पेन ईयू के खिलाफ हैं यूरोपीय संघ को "विफलता" बताते हुए ली पेन ने ईयू के बारे में कहा, "वो अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं" कर सका.ली पेन का कहना है कि वो ईयू में फ्रांस की सदस्यता के लिए फिर से शर्तें लगाएँगी और अगर इसमें नाक़ाम रहीं तो फिर लोगों को जनमतसंग्रह का विकल्प मिलेगा. उनकी छवि कट्ट्र्र राष्ट्रवादी है, नेशनल फ्रंट को फ्रांसीसी लोगों की पार्टी बताते हुए ली पेन का कहना है कि कि वो "मुक्त, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश" चाहती हैं. सुश्री पेन ब्रेक्ज़िट की समर्थक हैं, वे ब्रेक्सिट से उपजी "बदलाव" वाली भावना को भुनाने की कोशिश में हैं. उनकी छवि मुस्लिम विरोधी है, हालांकि फ्रांस में 50 लाख मुस्लिम रहते हैं जो किसी भी देश में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी ्संख्या है.्जानकारो के अनुसार प्रवासियों पर उनका रुख सख्त हैं पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर नर्म, वे नेटो को भी खत्म करने की पक्षधर हैं
गौरतलब है कि सोशलिस्ट नेता और मौजूदा राष्ट्रपति फ्रांसोवा आगामी ओलांद घोषणा कर चुकें है कि चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वे दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते.
सर्वेक्षणों में फ्रांस्वा ओलांद की लोकप्रियता घटी है. फ्रांस के इतिहास में वे ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए फिर से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
्दूसरी तरफ चूंकि मध्य दक्षिणथी उम्मीदवार फ्रांसोआ फिलियन घोटाले की आंच का सामना कर रहे है ऐसे में ली पेन का मुक़ाबला उदारवादी पूर्व बैंकर इमैनुएल मैक्रॉन से हो सकता है.मैक्रोन राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में एक निर्दलीय नरमपंथी उम्मीदवार के रूप में खुद खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले ही सरकार से इस्तीफ़ा दिया है.