नई दिल्ली, 21 नवंबर (वीएनआई) नोट बंदी को ले कर संसद के दोनो सदनो में आज लगातार चौथी दिन भी भारी हंगामा जारी रहा और भोजन कल से पहले कोई काम काज नही हो सका. आखिरकार दोनो सदनो के पीठासीन अधिकारियो ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी.राज्यसभा की कार्यवाही चार बार के स्थगन के बावजूद हंगामे के चलतेस्पीकर ने कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. हंगामे के बीच भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि काले धन के खिलाफ पीएम मोदी की लड़ाई जारी है जिसको जनता का समर्थन मिल रहा है.
उधर नोट बंदी को लेकर लोकसभा में भी हंगामा आज जारी रहा. हंगामे को देख स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
हंगामे के ही आलम मे कानपुर में कल हुए रेल दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में बयान दिया जबकि राज्यसभा ्की कार्यवाही ्भारे हंगामे की वजह से बार बार के स्थगन के बाद आखिरकार ्भोजनकाल के बाद दो बजे तक केलिये स्थगित कर देनी पड़ी.कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सदन मे कहा कि रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई इसमें हम सब साथ हैं लेकिन उन लोगों को भी यहां याद किया जाना चाहिए जो नोट बंदी के बाद कतार में खड़े होकर मारे गए हैं. ऐसे लोगों की संख्या करीब 70 है. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी आजाद का साथ दिया जिसपर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोट बंदी पर सदन में चर्चा जारी है. कुछ लोग और हैं अपनी बात रखने के लिए, लेकिन विपक्ष उनके चर्चा में भाग लेने में अड़चन डाल रहा है.
राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नोट बंदी से सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. कई लोग बीमारी से मर गए हैं जबकि कई लोग सदमे से. इसका जिम्मेदार कौन है? यह अमिरों की सरकार है.
सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस, तृणमूल, वाम दलों ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों करने का मुद्दा उठाया और कार्यस्थगित करके तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग की. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार, कालाधन और जाली नोट को खत्म करने और इसके उपर पनपने वाले आतंकवाद को खत्म करने को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी नीत सरकार ने यह कदम उठाया है. इस कदम को पूरे देश में एक स्वर से और एक सुर से समर्थन मिला है.
सुबह जहा सदन की बैठक शुरू होने से पहले संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चेंबर में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की वही नोटबंदी पर संसद में सरकार को घेरने की साझा रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों ने भी बैठक की.