पिट्सबर्ग,12 जून (शोभनाजैन/वीएनआई) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चीन पर फिर जम कर बरसे है, उन्होने चीन पर आरोप लगाया है कि वह व्यापार के तमाम नियम /कायदो का सबसे बडा उल्लंघनकर्ता देश' है क्योंकि वह अमेरिका के बाजार में अपना सारा बेकार का सामान बेच रहा है, बौद्धिक संपदा चुरा रहा है और अपने यहां कारोबार कर रही अमेरिकी कंपनियों पर भारी-भरकम कर लगा रहा है. ट्रंप ने पिट्सबर्ग में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘चीन सबसे बडा उल्लंघन कर्ता देश है. मैक्सिको चीन का छोटा ही रूप है.'' उन्होंने कहा कि वह मुक्त व्यापार में विश्वास करते हैं लेकिन लेकिन उसमे कोई बेईमानी नही होनी चाहिये इसे निष्पक्ष होना चाहिए. टृंप अक्सर चीन पर बरसते रहे है उनका कहना है कि चीन की ऐसी ही नीतियो से अमरीका के व्यापार को बहुत धक्का लग रहा है, उसकी अर्थ व्यवस्था चौ्पट हो रही है इस मौके पर यहा उनके समर्थक उनके समर्थन को ले कर् खासे उत्साहित् थे.उन्होने समर्थको से नंवबर मे बड़ी तादाद् मे उन्हे वोट देने को कहा.
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहता कि चीन हमारे देश के बाजार को अपने इस्पात से पटा रहा हैं. वे बौद्धिक संपदा की चोरी कर रहे हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन को नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर वे सही से पेश नहीं आते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे। वे उन्होने कहा कि अभी हालात यह है कि चीन हम पर कर लगा देता हैं. परंतु हम उनके बारे में कुछ नहीं करते हैं. एकतरफा मामला चल रहा है.इस के साथ साथ
रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति बनने पर वह चीन के साथ अच्छा संबंध बनायेंगे. उसके साथ अच्छे सौदे भी करेंगे जिससे अमेरिका को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी. वी एन आई