राष्ट्रपति भवन \"एट होम\" मे मोदी :बदला बदला सा नज़ारा- शोभना जैन

By Shobhna Jain | Posted on 11th Mar 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली 20 अगस्त भव्य राष्ट्रपति भवन के उद्यान मे ढलती सांझ के बीच के बैंड द्वारा वातावरण मे बिखेरी जा रही मधुर स्वर लहरियां और उद्यान मे मौजूद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी , उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी व उनकी पत्नी श्रीमति सलमा अंसारी ,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और श्रीमति सोनिया गांधी सहित देश की जानी मानी हस्तियां, मौका था स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा दी जा रही परंपरागत चाय पार्टी का लेकिन इस बार इस चाय पार्टी का नज़ारा पिछले कुछ वर्षॉ से अलग कुछ बदला बदला सा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन मे इस एट होम मे मौजूद थे. प्रधान मंत्री के नाते यह राष्ट्रपति भवन मे उनका पहला एट होम था और प्रधानमंत्री ने इस समारोह मे अपने विशिष्ठ प्रकोष्ठ को छोड़कर वहाँ मौजूद सभी लोगों से रिबन से बनाये बाड़े को हटा कर खुल कर मिले , बातचीत की और उन्हे औटोग्राफ तक दिये सुरक्षा कर्मियों को रिबन के बाड़े तोड़ कर लोगो से मिलते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा बनाये रखने मे काफी मशक्कत भी करनी पड़ी आलम यह था कि समारोह मे आये हुए लोग अपने साथ लाये समारोह के निमंत्रण पत्र, लिफाफे यहाँ तक कि पेपर नैपकीन पर भी उनके ऑटोग्राफ लेने को बेताब थे और प्रधानमंत्री जिन्होने आज सुबह खुद को प्रधानमंत्री की बजाये ” प्रधान सेवक “बताया था, मुस्कराते हुए ऑटोग्राफ दिये. उन्ही की पंक्ति मे उनसे कुछ दूर बैठे पूर्व प्रधानमंत्री ड़ॉ मननमोहन सिंह अपने साथ बैठे सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर एस लोढा से बात करते नज़र आए. समारोह की एक और खासियत राष्ट्रपति का वहाँ मौजूद लोगो के पास जाकर उनसे मिलना रहा . समारोह स्थल पर राष्ट्रपति अपने बॉडीगार्ड के साथ परंप्रागत रूप से प्रवेश करने के फौरन बाद ही समारोह मे मौजूद सभी लोगो के पास जाकर खुल कर मिले. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेनू राजामोनी के अनुसार पिछली बार भी राष्ट्रपति इसी तरह लोगों के पास जाकर उनसे मिले थे. उद्यान मे बने विशिष्ट प्रकोष्ठ मे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, आधी बाँह का कु्र्ता, पाएजामा और पिस्ता रंग की जैकेट पहने प्रधानमंत्री श्री मोदी लोकसभा अध्यक्ष श्रीमति सुमित्रा महाजन के साथ बैठे थे जबकि उनके ठीक सामने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय वित्त व रक्षा मंत्री श्री अरु्ण जेट्ली गुलाम नबी आज़ाद बैठे थे, श्री जेटली के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, श्रीमति सोनिया गांधी के साथ बैठे थे, दोनो सहजता से बातचीत कर रहे थे , लेकिन प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी के बीच वो गर्मजोशी नही दिखायी दी जो प्रधानमंत्री व अन्य लोगो के बीच नज़र आ रही थी. राष्ट्रपति की पत्नि श्रीमति सुब्रा मुखर्जी उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी समारोह मे मौजूद थी, श्रीमति गुरशरण कौर व उपराष्ट्रपति की पत्नी भी वहाँ मौजूद लोगो से मिलती नज़र आयीं. समारोह मे अनेक केन्द्रीय मंत्री, सांसद, राजनैतिक दलों के नेता, राजनयिक व अपने अपने क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियाँ मौजूद थीं ,केद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर, नजमा हेप्तुल्ला, स्मृति इरानी, उमा भारती, डॉ हर्षवर्धन, विदेश सचिव सुजाता सिंह, सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग के साथ बड़ी तादाद मे विशिष्ट जनों के साथ समारोह मे बड़ी तादाद मे राजनयिक भी मौजूद थे जिसमे भारत मे ब्रिटेन के उच्चायुक्त मौजूद थे, ब्रिटेन के उच्चायुक्त श्री जेम्स बेवान जो इस समारोह को उत्सुक्ता से देख रहे थे ने इस अवसर पर कहा\' निश्चय ही भारत के स्वतन्त्रता दिवस का यह आयोजन अपने आप मे अनूठा है\'

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024
Today in History
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india