नई दिल्ली १४ अक्टूबर (वीएनआई) प्रतिष्ठित “मैन बुकर” पुरस्कार इस साल जमैका के लेखक मार्लन जेम्स को उनके उपन्यास 'ए ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स' के लिए दिया गया । 44 वर्षीय जेम्स को ये पुरस्कार डचेज ऑफ कॉर्नेवेल ने दिया. इससे पूर्व लंदन के गिल्ड हॉल में मंगलवार को निर्याणक मंडल के अध्यक्ष माइकल वुड ने घोषणा किया कि वर्ष 2015 के 50 हजार पाउंड इनामी राशि वाले “ मैन बुकर ”पुरस्कार के विजेता जमैका के लेखक मार्लन जेम्स हैं।
इस उपन्यास मे रेगे सिंगर बॉब मारले की हत्या की कोशिश की वास्तविक घटनाओं का ज़िक्र किया गया है, इस उपन्यास में 1970 और 1980 के दशक में जमैका की राजनीति और वहां के गैंग कल्चर को बख़ूबी दर्शाया गया है गया है.
680 पृष्ठों की यह पुस्तक 'विस्मय मिश्रित' हैं साथ ही इसमें 'हिंसा' और'कसमें वादों' का भी समावेश' हैं.
47 साल के बुकर पुरस्कारों के इतिहास मे मार्लन जेम्स मैन जमैका के पहले लेखक हैं जिन्हे यह पुरस्कार मिला है. उनके इस उपन्यास पर एक टीवी सिरीज़ भी बनने वाली है.